अमरकंटक के शांति कुटी में होगा 1 से 6 मई तक ध्यान योग शिविर का आयोजन publicpravakta.com


अमरकंटक के शांति कुटी में होगा 1 से 6 मई तक ध्यान योग शिविर का आयोजन । 


 श्रवण उपाध्याय


अमरकंटक :- मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में 01 से 06 मई 2025 तक ध्यान योग शिविर का आयोजन अमरकंटक के शांति कुटी आश्रम में होना सुनिश्चित हुआ है । 

पेंड्रा रोड छत्तीसगढ़ निवासी संतोष चंद्रा ने बताया कि समर्थगुरु धारा मैत्री संघ छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में  मई एक से छः तक ध्यान योग शिविर का आयोजन मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली अमरकंटक के शांति कुटी आश्रम में होना सुनिश्चित हुआ है । 

समर्थगुरु धारा की इक्कीस संन्यासियों के ओंकार दीक्षा तथा परम संत कबीर दास जी और ओंकार के उपासक गुरुनानक देव जी के मिलन स्थली में सुरति , निरति और अमृत योग का शिविर आयोजित है । जिसमें विद्वान आचार्यों द्वारा ओंकार दीक्षा देकर जीवन को तनाव मुक्त , सदा आनंद और आत्म सुमिरन तथा साक्षी भाव में रह कर  सफलतम जीवन की गूढ़मयी कलाओं को आपके जीवन में उतारेंगे । 

यह समर्थगुरु धारा जीवन की संपूर्ण धारा है । यह जीवन जीने की कलाओं की सफलतम वैज्ञानिक , आध्यात्मिक , धार्मिक , सनातन धर्म की रक्षा के शोध की यूनिवर्सिटी है साथ ही समर्थगुरु के मार्गदर्शन में आत्म ज्ञान और जीवन में उससे भी आगे की ओर आध्यामिक पथ पर चलने की गति प्राप्त होने का सन्मार्ग मिलेगा ।

अमरकंटक जहां ऋषि मुनियों और साधकों की तपोस्थली रही है । यहां के कण कण में भगवान शंकर है साथ ही मां नर्मदा की पवित्र उद्गम स्थली है । ऐसी मुख्यधरा पर समर्थगुरु धाम से आचार्य दर्शन जी पधार कर ध्यान योग का संचालन करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget