रामनगर पुलिस ने सीएचपी से SECL का चोरी का सामान, किया जप्त,07 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध publicpravakta.com


रामनगर पुलिस ने सीएचपी से SECL का चोरी का सामान,   किया जप्त,07 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध


रामनगर :- दिनांक 01.03.2025 को फरियादी दयाशंकर यादव पिता स्व. श्री लालजी यादव उम्र 58 वर्ष निवासी काटर नं० एम/197 सी सेक्टर राजनगर सुरक्षा प्रभारी राजनगर ओसीएम का रिपोर्ट दर्ज कराया कि राजनगर खुली खदान के सीएचपी प्लांट के फोरमैन रूम के बाहर 04 नग बड़े बड़े टूल पाना पेटी रखीं थी जो में दिनांक 28.02.25 के शाम 05:00 बजे पेट्रोलिंग में गया था तो सही सलामत रखे थे जो आज दिनांक 01.03.25 को शाम 05:00 बजे पेट्रोलिंग में अपने साथी कर्मचारी सुरक्षा प्रहरी मिथुन राठौर एवं मृत्युंजय चौबे के साथ जाकर देखा तो 02 नग टूल पाना पेटी नहीं थे जिनकी वजनी करीबन 300 किग्रा० कीमत करीबन 12.000 रूपये है, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध कं0 49/25 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कोतमा के द्वारा शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश प्राप्त हुये जो कायमी के 12 घंटे में दिनांक 02.03.25 को आरोपीगण 01. मंता प्रसाद बंसल पिता शीतल प्रसाद बंसल उम्र 36 वर्ष निवासी लालपुर मनेन्द्रगढ़, 02. रवि सेन पिता गोविंद सेन उम्र 30 वर्ष निवासी खोंगापानी, 03. फिरोज खान पिता सुभान खान उम्र 33 वर्ष निवासी खोंगापानी, 04. शेख अजहरूद्दीन पिता जैनुद्दीन उम्र 34 वर्ष निवासी खोंगापानी, 05. दीपक दास (दीवान) पिता स्व. रामचरण दास उम्र 26 वर्ष निवासी खोंगापानी. 06 विनोद सेन पिता जेठू सेन उम्र 23 वर्ष निवासी खोंगापानी के कब्जे से चोरी गया 02 दो नग पेटी तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल कं० सीजी 16 सीजी 5293 एवं सीजी 04 सीएल 9076 को समक्ष गवाहान जप्त किया गया। जिसकी कुल कीमती 62,000 रूपये है।


*घटना में प्रयुक्त 02 बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है* आरोपीगण घटना की रात जिन मोटर साइकिलों से घटना को अंजाम देने आए थे उन्हें भी पुलिस ने जप्त कर लिया है, आरोपी गणों का एक साथी शिवानंद निवासी खोंगपानी फरार है । जिसकी पता तलाश एवं आगे की विवेचना कार्यवाही अन्य बिंदुओं पर जारी है । 


उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर उपनिरी सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में सउनि उमेश तिवारी, प्रआर० 84 सनत द्विवेदी, प्रआर० 72 श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर० 89 अमित पटेल, प्रआर० 31 निरंजन खलखो, प्रआर0 44 योगेन्द्र मिश्रा, आर0 460 मदगेन्द्र पटेल, आर० 389 मनोज उपाध्याय, आर0 464 विनोद मरावी, आर0 457 मूरत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget