थाना प्रभारी संजय खलको के नेतृत्व में भालूमाड़ा पुलिस ने विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
भालूमाड़ा :- ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा अप.क्र. 84/2025 धारा 64, 64(2)K, 351(3) बीएनएस 3(2)V एससी/एसटी एक्ट के फरियादी राम प्रसाद पिता जयलाल (काल्पनिक नाम) उम्र 65 वर्ष निवासी वार्ड नं0 10 भालूमाडा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर का अपनी लडकी सुहानी उर्फ नीरा (काल्पनिक नाम) एवं पत्नी के साथ उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया की मेरी विक्षिप्त लड़की के साथ परसादी केवट उर्फ बाबा के व्दारा यह जानते हुए कि मेरी लड़की विक्षिप्त है एवं अनुसूचित जाति वर्ग की है उसके साथ लगातार गलत काम (बलात्कार) कर 6 - 7 माह का गर्भवती करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी रामप्रसाद केवट उर्फ परसादी उर्फ बाबा पिता विजय केवट उम्र 67 वर्ष निवासी गेट दफाई भालूमाडा का पता तलास कर भालूमाडा से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहाँ से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला जेल अनूपपुर भेजा गया है।
अहम भूमिका - एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य, थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, उप निरी0 अनुराग अवस्थी, स.उ.नि. विनोद द्विवेदी, स.उ.नि. किरण मिश्रा प्रआर 68 सुखेन्द्र सिंह , आर. 208 कृपाल सिंह, आर. 501 स्वादेश चौहान म.आर. 379 ज्योति मालवीय ।