राजेंद्रग्राम पुलिस की फ्लैग मार्च में दिखा जागरुकता अभियान, नशे के विरुद्ध वाहन चालकों को दी गई समझाइश
राजेंद्रग्राम :- आगामी त्योहारों को देखते हुए थाना राजेंद्रग्राम पुलिस ने बुधवार को जागरूकता अभियान के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी ने किया, जिसमें थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने खासतौर पर शराब पीकर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी। अधिकारियों ने ग्रामीणों और वाहन चालकों को समझाइश देते हुए कहा कि लापरवाही बरतना न केवल उनकी जान के लिए खतरनाक है, बल्कि दूसरों के लिए भी जोखिम पैदा कर सकता है। बस चालकों को भी निर्देश दिए गए कि वे सड़कों पर अनावश्यक रूप से बसें खड़ी न करें, ताकि यातायात बाधित न हो।
इस दौरान पुलिस ने लोगों के बीच पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने आम जनता से अपील की कि वे स्वयं भी नियमों का पालन करें और अपने परिवार तथा समाज को भी इसके प्रति जागरूक करें, ताकि त्योहारों का उल्लास बिना किसी अनहोनी के सुरक्षित रूप से मनाया जा सके।