मंदिर से पूजा करकर निकल रहे युवक के साथ की गई मारपीट, थाने में हुई शिकायत publicpravakta.com


मंदिर से पूजा करकर निकल रहे युवक के साथ की गई मारपीट, थाने में हुई शिकायत 


बिजुरी :-  जिले के बिजुरी पुलिस थाना क्षेत्र कस्बे में 14 मार्च शुक्रवार होली के दिन दोपहर को लगभग 3.15 बजे कानून व्यवस्था को धता बताते हुए  तीन शरारती तत्वों ने वार्ड नंबर 9 रेलवे फाटक रोड़ स्थित चाय दुकान संचालक दीपक शुक्ला के साथ खुलेआम मारपीट करते हुए गुंडागर्दी की घटना को अंजाम दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी मे रिकार्ड हो गयी और अब सोशल मीडिया में वायरल है।  फरियादी पीड़ित दीपक शुक्ला द्वारा थाना बिजुरी में दी गयी शिकायत में बताया है कि प्लान बनाकर तीन लड़कों ने मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट की।  जिससे शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोटे आई है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फरियादी ने बताया कि वह अपनी चाय दुकान के पास स्थित शंकर मंदिर से पूजाकर बाहर निकल रहा था। इतने में ही अचानक से मंदिर के मुख्य द्वार में ही रुक्मणि प्रजापति,प्रकाश प्रजापति,असफाक अंसारी भद्दी,अश्लील, भद्दी गालियां देते हुए उक्त तीनो ने जमकर मारपीट की।  मारपीट उक्त तीनों लड़कों ने ही किया है लेकिन पुलिस की जांच घटना के 5 घंटे बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं की गई है। बिजुरी थाने में पदस्थ एक  पुलिस कर्मचारी पर आरोप है कि उसने फरियादी दीपक शुक्ला को दूरभाष में भय दिखाते हुए कहा कि तुम इस मामले में शांत हो जाओ नहीं तो एस सी एस टी एक्ट लग जाएगा और तुम फस जाओगे। 

 नगर निरीक्षक विकास सिंह ने पत्रकारों  से बातचीत में घटना के संबंध में बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत आई है उसके आधार पर मेडिकल भी कराया गया है । दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी ।

होली त्यौहार के पूर्व जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाने तमाम एडवाइजरी जारी की थी। अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए तमाम प्लान तैयार किए गए थे। पीड़ित ने का कहा कि मुझे व्यापारिक प्रतिस्पर्धा की वजह से  रुक्मणी प्रजापति के द्वारा पिछले 1 वर्ष से अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। मैं हर दिन प्रताड़ित हो रहा हु और मानशिक रूप से परेशान हु ऐसे में मैं मेरे साथ कोई घटना होती है ?. तो इसके जिम्मेदार भी यही लोग होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget