चचाई पुलिस ने 05 जुआरियो को जुआ खेलते किया गिरफ्तार, 2,92,000 रूपये का मशरूका जब्त publicpravakta.com


चचाई पुलिस ने 05 जुआरियो को जुआ खेलते किया गिरफ्तार, 2,92,000 रूपये का मशरूका जब्त


 चचाई :- दिनांक 13/03/2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि गीताग्राम ग्राउण्ड के पास कुछ जुआड़ियान जुआ फड़ लगाकर तास पत्ते में रुपये पैसे का हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं उक्त सूचना पर जुआडियानों को हमराह स्टाफ के माध्यम से पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना-अपना नाम (1) मन्ना पाव पिता फगुना पाव उम्र 57 वर्ष निवासी निवासी दुर्गा मंदिर अमलाई (2) रफीक अहमद पिता स्व0 जबीर अहमद उम्र 45 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर अमलाई (3) सतेन्द्र दाहिया पिता जगदीश प्रसाद दाहिया उम्र 39 वर्ष निवासी दफाई नं0 01 धनपुरी थाना धनपुरी जिला शहडोल (4) सुनील डेहरिया पिता स्व0 श्रीराम डेहरिया उम्र 39 वर्ष निवासी विवेकनगर (5) मोहम्मद एहसान पिता मोहम्मद रफीक खान उम्र 42 वर्ष निवासी चिल्हारी थाना चचाई जिला अनूपपुर होना बताये उक्त सभी पकड़े गये आरोपियों के पास से व जुआ फड़ से कुल 12000/- रू. एवं तास के 52 पत्ते मौके पर बरामद हुआ उक्त सभी आरोपी गणों के विरूद्ध तास के 52 पत्तों में रूपये पैसों की हार जीत का बाजी लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के 12000/रुपये नगद जुआ फड़ व पास से तथा  52 तास के पत्ते सहित 07 मोटर सायकल जप्ती की गयी कुल कीमती 2,92,000/- रूपये का जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया उक्त आरोपी गणों के विरूद्ध अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर (I.P.S.) श्री मोती उर रहमान जी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा सर के कुशल निर्देशन में  

थाना चचाई से निरीक्षक राकेश उइके,उ.नि.बी.एल.गोलिया, सउनि0 नागेश सिंह, प्र आर 164 विकास दहायत एवं एस डी ओ पी कार्यालय के कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget