कोतमा पुलिस चला रही है साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान publicpravakta.com


कोतमा पुलिस चला रही है साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान


कोतमा :-  दिनांक 02/02/2025 को पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत बस स्टैंड कोतमा मे यात्रियो/नगरवासियो  को वर्तमान में बढते साइबर अपराध एवं उसके सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए नगरवासियों को बताया गया कि कोई भी किसी अंजान व्यक्ति को ओटीपी, आधार नंबर,खाता नंबर और अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दे तथा यदि कोई लिंक के.वाय.सी.अपडेट कराने आपके मोबाइल में आता है तो उसे भी शेयर ना करें और  यदि कभी आपके साथ में कोई साइबर फ्रॉड हो गया है आपका पैसा निकल गया है तो आप तत्काल 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर में या www.cybercrime.gov.in में शिकायत दर्ज करा सकते हैं, इसके अलावा अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन कर क्राइम ब्रांच के अधिकारी या फिर पुलिस अधिकारी बताकर किसी बच्चे या बच्ची को गिरफ्तार करने के संबंध में फोन आता है और पैसे की मांग करता है तो भी पैसा किसी को भी नहीं देना , और यदि कोई मैसेज अकाउंट में पैसे आने का आता है तो सबसे पहले अकाउंट चेक करे, कभी भी अज्ञात व्यक्ति, अज्ञात मोबाइल नंबर से अज्ञात फेसबुक या इंस्टाग्राम आईडी के साथ बातचीत या चैटिंग नहीं करना चाहिए, ईनाम,लाटरी फंसने जैसे मैसेज, फोन आने पर उनके झांसे में न आये, और यदि कोई भी सायबर फ्राड,सायबर ब्लेक मेलिंग , फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी हैक होने पर नजदीकी बैंक, पुलिस थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराये,

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget