कोतमा पुलिस के व्दारा अवैध रेत परिवहन करने वाले के विरूद्ध की गई कार्यवाही publicpravakta.com


कोतमा पुलिस के व्दारा अवैध रेत परिवहन  करने  वाले  के विरूद्ध की गई कार्यवाही 


 अनूपपुर :- दिनांक 23.02.2025 को   ग्राम जमगांव में मुखबिर की सूचना पर स्वराज ट्रेक्टर चालक तेजराज सिंह पिता सुखसेन सिंह गोड़ उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देवरी थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर को ट्रेक्टर ट्राली में बिना ETP के गोड़ारू नदी से चोरी की हुई  रेत अवैध रूप से परिवहन करते पाये जाने पर रेत कीमती 5000 रूपये ,ट्रेक्टर कीमती 600000 रूपये कुल 605000 रूपये की जप्ती की जाकर ट्रेक्टर चालक तेजराज सिंह एवं वाहन मालिक सुखसेन सिंह गोड़ पिता रामजीयावन गोड़ निवासी देवरी थाना भालूमाड़ा के विरूद्ध अपराध क्र.68/25 धारा 303(2) बी एन एस ,4/21 खान एवं खनिज अधि.,146/196 MV एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है । 

सराहनीय भूमिकाः- निरी. सुन्द्रेश सिंह थाना प्रभारी कोतमा ,सउनि बृजेश कुमार पाण्डेय ,प्र.आऱ. 40 प्रदीप कुमार पाण्डेय

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget