अमरकंटक में लोगो ने महाशिवरात्रि पर लगाई आस्था की डुबकी महाशिवरात्रि पर्व पर संतो ने तीर्थयात्रियों को बांटा प्रसाद publicpravakta.com


अमरकंटक में लोगो ने महाशिवरात्रि पर लगाई आस्था की डुबकी 


महाशिवरात्रि पर्व पर संतो ने तीर्थयात्रियों को बांटा प्रसाद ।


 श्रवण उपाध्याय


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान हेतु उमड़ पड़ी । लोगो ने मां नर्मदा जी की पवित्र नदी में स्नान कर मंदिर दर्शन , पूजा आराधना बाद क्षेत्र भ्रमण , मेला भ्रमण बाद ही ठहरने की या वापस होने की सोचते रहे । आज सुबह अन्य वर्ष की भांति ज्यादा भीड़ क्षेत्र में देखी नहीं गई परन्तु लोगों में श्रद्धा भक्ति की कमी नहीं आई । यहां का मेला भी पांच दिवसीय चलता है जिसमें आस पास क्षेत्र के लोग आना जाना करते है । लोग परिवार सहित अमरकंटक मेला देखने , घूमने तथा नर्मदा दर्शन करने आते है जिससे मेला की रौनक बढ़ जाती है ।  वैसे इस वर्ष प्रयागराज में लगा कुंभ पर्व अपनी ओर ज्यादा श्रद्धालुओं , पर्यटको , तीर्थयात्रीयों का काफी खिंचाव हो गया । 


 महाशिवरात्रि का पावन पर्व है । मां नर्मदा को शंकरी अर्थात भगवान शंकर की पुत्री कहा जाता है । नर्मदा अन्य नदियों से विपरीत दिशा में प्रवाह करती है तथा नर्मदा से निकले हर कंकड़ शंकर रूप माने जाते है । यह स्वयं ही प्राण प्रतिष्ठित होते है । इसी कारण देश में ही नहीं विदेशों में भी नर्मदा से निकले हुए पत्थरों की शिवलिंग के रूप में सर्वाधिक मान्यता है , जिसके कारण अमरकंटक में महाशिवरात्रि का बड़ा महत्व है ।


इस अवसर पर अनेक संतो ने अपने अपने आश्रमों में प्रसाद बनवाकर अमरकंटक मेला में पहुंचे वाले परिक्रमावासियो , श्रद्धालुओं , भक्तों आदि लोगों को संतो ने अपने अपने आश्रमों के द्वार पर मेला में पहुंचे लोगों को स्वादिष्ट बूंदी , पूड़ी सब्जी , चावल , दा आदि प्रसाद रूप में बांटा जाता रहा । कल्याण सेवा आश्रम , शांति कुटी आश्रम , खेड़िया धर्मशाला आदि अनेक जगहों पर अमरकंटक पहुंचे भक्तों , श्रद्धालुओं को कतार ने लगकर बारी बारी से पत्तलों में प्रसाद लिए जा रहे थे और प्रेम पूर्वक भोजन प्रसाद ग्रहण कर संतुष्ट हो रहे थे । लोगो से बात करने पर पता चला कि लोग बाहर से अमरकंटक मेला घूमने , नर्मदा स्नान करने आए हुए है । आश्रमों के द्वार पर संतो द्वारा भोजन प्रसादी जो लोगों को खिलाया जा रहा है वह  बहुत ही बढ़िया और स्वादिष्ट प्रसादी है । इससे अनेक भक्तों , श्रद्धालुओं , पर्यटकों  का समय की बचत हो रही है । अब अमरकंटक क्षेत्र तथा मेला का भ्रमण करने में ज्यादा आनंद आएगा कारण कि भोजन की चिंता नहीं रह गई ।

अमरकंटक में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अनेक आश्रमों में प्रसाद का वितरण किया जाता है । 

महामंडलेश्वर स्वामी रामभूषण दास जी महाराज (शांति कुटी) ने बताया कि प्रभु प्रसाद का वितरण श्रद्धापूर्वक संतो , भक्तों को अवश्य करना चाहिए । अन्न दान महा दान माना गया है जिसे करते रहना चाहिए ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget