जीएम बिलासपुर के साथ मजदूर कांग्रेस की हुई बैठक publicpravakta.com

 


जीएम बिलासपुर के साथ मजदूर कांग्रेस की हुई बैठक

 

 अनूपपुर  :- साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक  तरुण प्रकाश एवं एकल मान्यता प्राप्त संगठन साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के केन्द्रीय पदाधिकारीयों की प्रथम बैठक 23 जनवरी को बिलासपुर जी एम कान्फ्रेंस रुप में संपन्न हुआ , बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी, महामंत्री  पीताम्बर लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में मजदूर कांग्रेस के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने स्वागत कर बिलासपुर जोन के रेल कर्मचारियों के प्रमुख मांगों को रखा, इस बैठक में  संयुक्त महामंत्री एवं मंडल समन्वयक बिलासपुर बी कृष्ण कुमार , रायपुर मंडल समन्वयक  डी विजय कुमार, नागपुर मंडल समन्वयक  इंदल दमाहे , जोनल कार्यकारी अध्यक्ष  लक्ष्मण राव एवं बी डी प्रसाद , उपाध्यक्ष  भीमराव बोदलकर एवं  डी डी महेश, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष  डी के स्वाइन, केन्द्रीय पदाधिकारी संयुक्त महामंत्री  विजय अग्निहोत्री,  एस के एम पटनायक, राजेश खोबरागड़े ,  आर के यादव, ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को बताया , बैठक में रेल प्रशासन की ओर से उप महाप्रबंधक  विजय कुमार साहू , प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती दर्शनलिता अहलूवालिया , मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रशासनिक राजेन्द्र अग्रवाल, महाप्रबंधक सचिव प्रदीप मिश्रा भी उपस्थित रहे 

   बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस ने कहा की भारतीय रेलवे में बिलासपुर रेल जोन सबसे ज्यादा कमाऊ जोन के रुप में अपनी अलग पहचान बनाई है जिसका श्रेय बिलासपुर जोन के मेहनत कश रेल कर्मचारियों को जाता है परंतु रेलवे कर्मचारियों की वेलफेयर में बजट में अन्याय किया जाता है रेलवे कालौनी की समस्याओं को हल करने हेतु बजट में प्रयाप्त फंड सेशन होना चाहिए , रेलवे कालोनी में नाली , सड़क, आवासों की हालात बहुत जर्जर है , सभी विभागों सहीत रनिंग कर्मचारियों, ट्रैक मेंटेनर की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से निराकरण होना चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget