बिजुरी पुलिस द्वारा अवैध रेत (खनिज) चोरी कर परिवहन करते पाए जाने पर की गई कार्यवाही publicpravakta.com


बिजुरी पुलिस द्वारा अवैध रेत (खनिज) चोरी कर परिवहन करते पाए जाने पर  की गई कार्यवाही


बिजुरी :-  दिनांक 25/05/2024 को मुखबिर सूचना पर कि जुनहा तालाब के पास बडी डोंगरिया के पास एक ट्रेक्टर अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहा है सूचना पर थाना बिजुरी से टीम गठित की जाकर में जुनहा तालाब के पास घेराबंदी कर एक लाल कलर के मैसी फरग्युशन ट्रेक्टर बिना नंबर  से अवैध रेत खनिज परिहवन करते हुए उक्त ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी चालक/वाहन स्वामी कृष्णपाल सिंह गोंड पिता कमल सिंह गोंड  उम्र 34 वर्ष निवासी बडी डोंगरिया थाना बिजुरी के विरुद्ध क्रमांक 25/2025 धारा 303(2), 317(5) बीएनएस 4/21 खान खनिज अधिनियम वाहन एम.व्ही. एक्ट की धारा 130/177(3) का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी बिजुरी उपनिरी मानिम टोप्पो, प्र.आर. 171 सतीष मिश्रा, आर. 504 लक्ष्मण डांगी चालक आर. 285 कर्मजीत सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget