विगत पांच माह में सड़क दुर्घटनाओं में आई 15.5 % की कमी, दुर्घटना में घायलों की संख्या में 21.6% की कमी एवं दुर्घटना में मृत्यु की संख्या में आई 10.5% की कमी publicpravakta.com


विगत पांच माह में सड़क दुर्घटनाओं में  आई 15.5 % की कमी, दुर्घटना में घायलों की संख्या में 21.6% की कमी एवं दुर्घटना में मृत्यु की संख्या में आई 10.5% की  कमी


पुलिस अधीक्षक अनूपपुर की ओर से सड़क दुर्घटनाएं रोकने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान का परिणाम


   अनूपपुर :- अगस्त माह से पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा  सड़क दुर्घटनाओं को रोकने  एवं दुर्घटना में किसी की जान ना जाए  इसको लक्षित कर, इस दिशा कार्य योजना तैयार करने एवम अभियान चलाकर कर दुर्घटनाएं रोकने  के प्रयास करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके अंतर्गत  अनूपपुर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओ के मुख्य कारणों जैसे ड्रिंक एंड ड्राइव , सड़क की स्थिति , रात्रि के समय रोड पर खड़े वाहन, ओवर स्पीड आदि पर फोकस करते हुए अंकुश लगाने हेतु प्रयास प्रारंभ किए गए ।


 निम्न कार्यवाहियों के परिणाम स्वरूप इस दिशा में सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुए 


136 वाहन चालकों पर ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध कार्यवाही 


प्रतिदिन चेकिंग वाहन चेकिंग कर शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है विगत पांच माह**136**  वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए जिन पर कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया न्यायालय द्वारा  उक्त वाहन चालकों पर**14,96,000** का जुर्माना लगाया गया।


 दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधार कार्य 


ट्रैफिक पुलिस द्वारा 19 दुर्घटना संभावित स्थानों पर सचेतक बोर्ड लगवाए गए  , परसवार मोड ब्रेकर   बनवाए गए तथा डिवाइडर से टकराने वाले एक्सीडेंट को रोकने के उद्देश्य सोलर डेलीनेटर लगवाए गए,अंधे मोड़ो पर मिरर लगवाए जाने एवं थर्मल व्हाइट मार्किंग जल्द करवाए जाने  की  योजना है।

      

रात्रि  में रोड किनारे खड़े वाहनों की पार्किंग लाइट पर  नजर 


 रात्रि में रोड किनारे खड़े वाहनों में पार्किंग लाइट जलवाने की कार्यवाही भी प्रतिदिन करवाई जा रही है। जिससे रात्रि में खड़े वाहनों से टकराकर होने वाले एक्सीडेंट को रोका जा सके।


     सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम    


 ट्रैफिक रूल्स की जानकारी ना होना भी सड़क दुर्घटना का कारण है, इस दिशा मे लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है , जिसका लाभ भी आमजन को मिल रहा है, लोग ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक हो रहे हैं। 


क्या कहते है आंकड़े


अगस्त 2023 से दिसंबर 2023 तक कुल 134 एक्सीडेंट हुए , जिसमें 152 लोग घायल एवं 63 लोगों की  मृत्यु रोड एक्सीडेंट में हुई , इसी प्रकार अगस्त 2024 से दिसंबर 2024 तक कुल 116 एक्सीडेंट हुए जिसमें 125 लोग घायल एवं 57 लोगों की मृत्यु एक्सीडेंट में हुई। जो तुलनात्मक रूप से पिछले वर्ष की तुलना में एक्सीडेंट में 15.5% की कमी एक्सीडेंट में घायलों की संख्या में 21.6% कमी तथा दुर्घटना में मृत्यु की संख्या में 10.5% की कमी दर्ज की गई।

हमारा प्रयास सड़क दुर्घटना में मृत्यु की संख्या को शून्य करना है जिसको लक्षित कर लगातार इस दिशा मे कार्य किए जा रहे है।

यातायात पुलिस अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget