कैपिटल बस में अचानक निकलने लगा धुना, ड्राइवर की सूझबूझ से टाला बड़ा हादसा
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- प्राप्त जानकारी अनुसार माँ नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज डिंडोरी से दिन के 11.30 बजे छूटने वाली बस वाया अमरकंटक होते हुए बिलासपुर जाने वाली कैपिटल बस CG 10 G 1432 अमरकंटक बस स्टैंड पहुंचने के पूर्व बांधा तिराहा से आगे नर्सरी के पास सेल्फ से अचानक धुंआ निकलने लगा । यात्रियों और ड्राइवर को जब एहसास हुआ कि इंजन के अंदर से धुंआ आ रहा है तो ड्राइवर ने तुरंत रोड किनारे बस रोककर सभी सफर कर रहे यात्रियों को तुरंत बस से नीचे उतार कर बस का बोनट खोल कर मरम्मत कार्य शुरू किया । उठ रहे धुंआ पर काबू पाया गया । जिससे बड़ी दुर्घटना को घटना रोका गया ।
कैपिटल बस के ड्राइवर ने बताया कि सेल्फ में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक धुंआ उठाने लगा जिसे तत्काल ठीक कर लिया गया । बस में डिंडोरी से बिलासपुर तक सफर कर रहे यात्री एम एस उद्दे ने बताया कि बस के बोनट से धुंआ उठने लगा लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से गाड़ी रोककर ठीक कर लिया गया । यात्री भयभीत हुए लेकिन अब सब ठीक है ।