रेलवे मजदूर कांग्रेस ने निकाली आभार रैली publicpravakta.com


 रेलवे मजदूर कांग्रेस ने निकाली आभार रैली


बिलासपुर :- में जोनल महामंत्री पीताम्बर लक्ष्मीनारायण  के मुख्य अतिथि में जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी की अध्यक्षता में एवं बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार व जोनल चुनाव समन्वयक व उप मंडल समन्वयक रविधल के मार्गदर्शन में दिनांक 19 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे से जोनल रेलवे कांग्रेस कार्यालय बुधवारी बजार बिलासपुर से विशाल आभार अभिनंदन रैली निकाली गई जो पूरे रेलवे परिक्षेत्र तितली चौंक, डीआरएम आफिस , जी एम आफिस, बुधवरी बजार होते हुए जोनल रेलवे मजदूर कांग्रेस कार्यालय बुधवारी बजार में में आभार सभा कर समाप्त किया गया

आभार अभिनंदन महारैली में रायपुर मंडल समन्वयक  डी विजय कुमार  , पूर्व जोनल कार्यकारी अध्यक्ष कुशल चुनाव रणनीतिकार राजीव कटिहार, केन्द्रीय पदाधिकारी डी के स्वाइन,विजय अग्निहोत्री , भीमराव बोदलकर, बी डी प्रसाद, राजेन्द्र सिंह,आर के यादव, जी एस आईच, शेर खान, डी डी महेश, राजकुमार साडें, लोकतांत्रिक ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन के नेता शुभम उपाध्यक्ष व अनील कुमार यादव, समस्त शाखा अध्यक्ष सचिव शाखा पदाधिकारी सक्रिय सदस्यों ने हजारों संख्या में पहुंचकर विशाल आभार अभिनंदन रैली को सफल बनाया , रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने सभी पदाधिकारी सक्रिय सदस्यों का इस आभार अभिनंदन महारैली को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ,उक्त जानकारी जोनल प्रवक्ता गोपी राव ने दिया 

  ‌

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget