बिजुरी पुलिस ने डेढ साल से फरार हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
बिजुरी :- डेढ साल पुराने थाना बिजुरी के हत्या के प्रकरण 191/23 मे फरार आरोपी की पता तलाश के लिये विशेष टीम का गठन किया गया जिसके प्रयास से दिनांक 04.12.24 को आरोपी सुलेमान लकडा पिता शनीराम लकडा उम्र 54 वर्ष निवासी पत्तरा बेट केला महेशपुर थाना सीतापुर जिला सरगुजा छ.ग. को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
दिनाक 19.06.23 को सूचनाकर्ता पूरन यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 49 वर्ष निवासी माईनस कालोनी क्वा. नंबर 602 सिंगल स्टोरी बिजुरी का थाना उपस्थित आकर इस आशय की सूचना दिया कि छोटेलाल सिंह गोड के साथ लकडा नाम का व्यक्ति मार-पीट किया है जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है जिस पर थाना बिजुरी मे अपराध क्रमाकं 191/23 धारा 302 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी।
इस प्रकरण मे बिजुरी पुलिस के समक्ष दोहरी चुनौती थी पहले मृतक का नाम पता व सकूनत की जानकारी अप्राप्त थी, मृतक का नाम छोटेलाल सिंह गोड होना ज्ञात था परंतु उसके पिता व स्थाई निवास के संबंध मे कोई जानकारी उपलब्ध नही थी तथा आरोपी का नाम लकडा होना पता था वल्दियत व स्थाई पते के संबंध मे कोई जानकारी नही थी। इस समस्या के समाधान के लिये वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन क्षेत्रो मे उक्त समुदाय के लोग ज्यादा निवासरत है वहा पता तलाश कर मृतक एवं आरोपी की पहचान स्थापित की जाय एवं प्रकरण का विधिक निकाल किया जाय, जिसके अनुपालन करने पर मृतक का नाम छोटेलाल सिंह गोड पिता एतारु सिंह गोड उम्र 45 वर्ष निवासी नौगांव राजेन्द्रग्राम का होना पाया गया। आरोपी का नाम सुलेमान लकडा पिता शनिराम लकडा उम्र 54 वर्ष निवासी पत्तरा बेटकेल महेशपुर थाना सीतापुर जिला सरगुजा छ.ग. का होना पाया गया।
आरोपी उराव जनजाति समुदाय से आता है इस कारण जशपुर अंबिकापुर तरफ पुलिस टीम भेजकर लगातार उसके हुलिये के व्यक्ति की पता तलाश की गई पता तलाश के लिये छत्तीसगढ पुलिस तथा आदिवासी क्षेत्र मे कार्य कर रहे एनजीओ से संपर्क किया गया जो यह जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी सुलेमान लकडा अंबिकापुर छ.ग. मे बॉसुरी बजाते हुये घूमता है, तथा बंजारे की तरह जीवन यापन कर रहा है, जिसे दिनांक 04.12.24 को बिजुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही मे बिजुरी पुलिस के निरीक्षक विकास सिंह, उनि सोने सिंह परस्ते, सउनि विपिन बिहारी राय, सउनि उदय प्रजापति प्रआर. सतीश मिश्रा, मनोज आर. लक्ष्मण, आनंद, नरेन्द्र, सुनील, रामनिवास, की महत्पूर्ण भूमिका रही।
आरोपी की पता तलाश मे उपनिरीक्षक सोने सिंह परस्ते की विशेष भूमिका रही।