कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने सेना के लान्स नायक के चोरी गये नगद रूपयो को बरामद कर न्यायालय के आदेश पर दिलाया वापस
अनूपपुर :- भारतीय थल सेना में लान्सनायक के पद पर पदस्थ विजय कुमार तिवारी पिता श्री गजाधर प्रसाद तिवारी उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड न. 13 बस्ती रोड़ अनूपपुर द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अवकाश पर गृह जिला अनूपपुर आया हुआ था और अनूपपुर के पुरानी बस्ती वार्ड न. 13 में मकान निर्माण करा रहा है, जो दिनांक 09.12.24 को स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा अनूपपुर से होम लोन का तीन लाख रूपये निकालकर लाया और निर्माणाधीन मकान के घर के सामने खड़ी मोटर सायकल की डिक्की के ऊपर बैग रखकर घर के अंदर गया इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 519/24 धारा 303 (2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मन्सूरी के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा घटनास्थल से एकत्र साक्ष्यो एवं आस पास के सी.सी.टी.वी. कैमरो एवं सायबर सेल की मदद से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का पता किया जाकर थाना कोतवाली एवं पुलिस चौकी वेकंटनगर की संयुक्त टीम के द्वारा आरोपी कुन्नी कोल पिता मोलेई कोल उम्र 60 साल निवासी मनौरा पुलिस चौकी वेकंटनगर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से 193800 रूपये नगद बरामद किये गये ।
माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनूपपुर के द्वारा जप्तशुदा नगद राशि प्रार्थी को सुपुर्दनामे पर दिये जाने का आदेश होने पर मंगलवार को कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी गई रकम 193800 रूपये प्रार्थी श्री विजय कुमार तिवारी को वापस की गई। भारतीय थल सेना में लान्स नायक के पद पर पदस्थ श्री विजय कुमार तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान एवं कोतवाली पुलिस का तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर चोरी गई रकम वापस दिलाये जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा चोरी की वारदात का तत्परता पूर्वक खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय तेकाम, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, रीतेश सिहं तथा वेंकटनगर चौकी से सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार की टीम को पुरूष्कृत किया है।