कोतमा पुलिस द्वारा एक स्थाई वारंट एवं एक गिरफ्तारी वारंट को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश
कोतमा :- अनूपपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे फरार, स्थाई, गिरफ्तारी वारंटी की धर पकड़ के अभियान के निर्देश पर थाना कोतमा पुलिस द्वारा प्र.क्र.708/23 धारा 379आईपीसी के स्थायी वारंटी जयपाल सिंह पिता शिवनारायण सिंह 20 साल निवासी अकडा झीकबिजुरी एवं गिरफ्तारी वारंटी फूलसाय पिता जीतराम चौधरी निवासी बुढानपुर थाना कोतमा लंबे समय से फरार थे, जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ,उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक अकबर खान,प्र.आर.रामखेलावन आरक्षक नरेंद्र, अजय सिंह,दिनेश किराडे ,करमजीत का विशेष योगदान रहा है