कलेक्टर ने झाईंताल हल्का पटवारी को किया निलंबित
अनूपपुर :- राजस्व निरीक्षक मण्डल जैतहरी के ग्राम पंचायत अमगवां में आयोजित राजस्व कैम्प में उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा हल्का पटवारी झाईंताल की शिकायत करने तथा कैम्प में अनुपस्थित रहने व कार्यक्षेत्र में भी अधिकांशतः अनुपस्थित रहने से विभागीय कार्य समय पर नही होने व ग्रामीणजनों में भारी आक्रोश होने तथा पीएम किसान योजना संबंधी कार्यों की स्थिति लंबित रहने पर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने हल्का पटवारी झांईताल श्री अशोक मरावी को कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व स्वेच्छाचारिता पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण व अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग जैतहरी जिला अनूपपुर नियत किया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।