अमरकंटक सरस्वती विद्यालय में संपन्न हुआ अभिभावक सम्मेलन कार्यक्रम
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार 23-11-2024 को दोपहर एक बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की गई । अभिभावक सम्मेलन कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री योगेश दुबे "मृत्युंजय आश्रम" अमरकंटक की उपस्थिति तथा मुख्य अतिथि शिक्षक श्री सौखी सारीवान "प्राथमिक पाठशाला बांधा" अमरकंटक , विशिष्ट अतिथि श्री अनिल कुर्मी "कृषि वैज्ञानिक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातिय विश्वविद्यालय" अमरकंटक , विशिष्ट अतिथि शिक्षिका श्रीमती सीमा ठाकुर डिंडोरी , साथ ही कई विभागों की उपस्थिति रही । आज की अध्यक्षता कर रहे योगेश दुबे जी ने अपने कथन में कहा की विद्यालय में अभिभावक बैठक बच्चों के शैक्षणिक विकास , व्यवहार और समग्र प्रगति की जानकारी साझा करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है । बैठक के दौरान आचार्यगण और स्कूल प्रशासन अभिभावकों के सुझाव को सुनते है और स्कूल में बदलाव लाते है । विद्यालय के प्राचार्य श्री वृजकिशोर शर्मा जी ने बताया कि अभिभावक सम्मेलन में भैया बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिवर्ष अभिभावको के साथ बैठकर कार्य योजना बनाई जाती है जिससे वह राष्ट्र के एक अच्छे नागरिक बन सकें एवं उनके अध्ययन अध्यापन की व्यवस्था ठीक की जा सके । इस संबंध में उनके सुझाव आदि लिए जाते हैं । उक्त कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसका संचालन आचार्य लखन प्रसाद द्विवेदी जी के द्वारा किया गया तथा विद्यालय व्रत श्री बलराम साहू जी द्वारा प्रस्तुत किया गया साथ ही उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य/दीदियों की अहम सहभागिता रही ।