कोतमा पुलिस ने चोरी के फरार आरोपी को रीवा से किया गिरफ्तार
कोतमा :- दिनांक 13.2.24 को फरियादी मोहम्मद इदरीश कुरैशी पिता हबीब कुरैशी उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 इस्लामगंज कोतमा का थाना आकर रिपोर्ट किया कि 12.2.2024 की रात्रि में अपने घर के सामने अपनी फोर व्हीलर इको मारुति कार नंबर सीजी10-AM- 0532 को खड़ी कर लॉक कर दिया था, सुबह देखा तो मारुति कार नहीं थी, अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार कीमती 3,50000 रूपए चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना संदेही 01.मोहम्मद शाहरुख खान पिता रमजान खान 20 वर्ष निवासी इस्लामगंज, 02. मोहम्मद जाकिर पिता आशिक सौदागर उम्र 28 साल निवासी इस्लामगंज एवं मोहम्मद सिद्दीकी पिता मोहम्मद समीर मुसलमान उम्र 19 वर्ष निवासी दियापीपर थाना गोपहारु जिला शहडोल को दस्तयाब कर पूछतांछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर मामले में चोरी गई कार मारुति क्रमांक सीजी 10-AM- 0532 कीमती 3,50000 रुपए तीनों आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दिनांक 15. 2 .2024 को माननीय न्यायालय कोतमा भेजा गया था ,मामले के एक आरोपी अट्टू उर्फ आरिफ खान पिता तऔकइक खान 19 साल निवासी अजंता टाइल्स के पास बिछिया जिला रीवा घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पता तलाश कर दिनांक 20.11.2024 को रीवा से दस्तयाब कर आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है, उक्त आरोपी के खिलाफ थाना बिछिया जिला रीवा में मोटरसाइकिल चोरी के 3 अपराध पंजीबद्ध हैं जिसमें 15 दिन पूर्व ही रीवा जेल से छूकर बाहर आया है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक शुभम तिवारी, अभय त्रिपाठी की विशेष भूमिका रही है