फुनगा पुलिस ने 10 वर्षीय लापता बालक को तत्काल ढूँढकर माता - पिता को सौपा
अनूपपुर/ फुनगा :- दिनांक 01 नवंबर 2024 को बसंतलाल पनिका पिता रामलाल पनिका निवासी पयारी नं. 01 के द्वारा इसके 10 वर्षीय पुत्र के गुमने के संबंध में चाइल्ड हेल्पलाइन नं. 1098 पर कॉल करके इवेन्ट लिया मौके परं पुलिस चौकी फुनगा से पुलिस रवाना होकर पता की कि उक्त बालक घर के बाहर पटाखा फोङ रहा था जिसके साथ और भी मोहल्ले के बच्चे पटाखा फोङ रहे थे तभी से बालक कही चला गया है ढूंढ़ने पर मिल नही रहा है इसके पश्चात फुनगा चौकी पुलिस द्वारा आस पास गांव में पता तलाश किये तो पुलिस को 10 वर्षीय बालक गांव में हीं ढूंढने में सफलता मिली जिसे माता पिता के साथ भेज दिया गया है माता पिता द्वारा खुशी व्यक्त की गयी है।