बरगवां अमलाई में 06 दिसंबर से 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा: का होगा आयोजन, भक्ति में डूबेगा सोड़ाफैक्ट्री ग्राउंड
अनूपपुर :- जिले के नगर परिषद् बरगवां अमलाई अंतर्गत सोड़ाफैक्ट्री ग्राउंड में आगामी 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जो 06 दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाला है। यह कार्यक्रम सोड़ा फैक्ट्री ग्राउंड, बरगवां, जिला अनूपपुर (म.प्र.) में आयोजित किया जाएगा। कथा व्यास पंडित सोमनाथ शर्मा जी (राष्ट्रीय प्रवक्ता, नर्मदा पुरम) होंगे। आयोजन की शुरुआत 06 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से होगी। इस आयोजन के लिए शिव भक्ति जनचेतना समिति द्वारा तैयारियों का शुभारंभ हो चुका है। समिति के अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने मिलकर प्रथम आमंत्रण बरगवां नाथ स्वामी हनुमान जी महाराज को बैनर अर्पित कर कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रार्थना की।यह कार्यक्रम सोड़ाफैक्ट्री ग्राउंड में आयोजित होगा, जहाँ कथा व्यास, राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवत आचार्य पंडित सोमनाथ शर्मा जी नर्मदा पुरम से पधारकर शिवमहापुराण कथा की अमृत वर्षा करेंगे। इस पावन कथा में नगर, जिला और संभाग के सभी श्रद्धालुओं एवं समाजसेवियों को शामिल होने की अपील की गई है।