कोतमा पुलिस ने 03 ट्रेक्टर जप्त कर अवैध रेत परिवहन करने वाले के विरूद्ध की कार्यवाही publicpravakta.com


कोतमा पुलिस ने 03 ट्रेक्टर जप्त कर अवैध रेत परिवहन  करने वाले के विरूद्ध की कार्यवाही 

                


 अनूपपुर/कोतमा :- दिनांक 07/11/2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पथरौड़ी केवई नदी से कुछ लोग ट्रेक्टर से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं सूचना पर हमराह पुलिस स्टाफ के मौके से जाकर रेड कार्यवाही की गई तो पथरौड़ी आम रोड में एक नीले रगं का सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन क्र. MP.18AA3057 का चालक  रेत लोड कर परिवहन करते पाया गया चालक से नाम पता पूछने पर देवलाल केवट पिता नानदास केवट उम्र 45 वर्ष निवासी पथरौड़ी थाना कोतमा का होना स्वयं का वाहन होना बताया ग्राम पथरौड़ी केवई नदी से चोरी से रेत निकाल कर लोडकर परिवहन करना बताया तथा ग्राम चंगेरी में झोरखी बगार में दो ट्रेक्टर आते दिखा जिन्हे रोका गया पहला ट्रेक्टर नीला सफेद रगं की बिना नंबर की स्वराज 834 के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम इसराक अहमद पिता मुस्ताक उम्र 42 वर्ष नि. लहसुई गांव नि. वार्ड नं. 15 कोतमा  थाना कोतमा का होना बताया 


दूसरा स्वराज ट्रेक्टर क्र.MP18AA6891 चालक बृजेश सिंह पिता भजन सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी चंगेरी थाना कोतमा का होना बताया एवं मालिक शशि सिंह पति अनिल सिंह का होना बताया ट्रेक्टर के स्वामी के कहने पर केवई नदी से रेत निकाल कर लोडकर परिवहन करना बताया जिनके कब्जे से एक सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन क्र. MP.18AA3057 तथा स्वराज ट्रेक्टर नीला सफेद रगं की बिना नंबर की तथा स्वराज ट्रेक्टर क्र.MP18AA6891 तीनो ट्राली में अवैध रेत लोड कुल मशरूका 15,15000/- रूपये का जप्त कर  आरोपी चालक 01. देवलाल केवट पिता नानदास केवट उम्र 45 वर्ष निवासी पथरौड़ी थाना कोतमा,02. इसराक अहमद पिता मुस्ताक उम्र 42 वर्ष नि. लहसुई गांव नि. वार्ड नं. 15 कोतमा 03. बृजेश सिंह पिता भजन सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी चंगेरी थाना कोतमा एवं 04 ट्रेक्टर क्र.MP18AA6891मालिक शशि सिंह के विरूद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 445/24, 446/24 धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । जिसमे महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक श्री सुन्द्रेश सिंह ,उप निरी.पुष्पराज सिंह ,प्र.आर. 108 रामखेलावन यादव  ,आर.232 अभय त्रिपाठी ,आर.224 चक्रधर तिवारी ,आर. 556 राकेश सिंह ,आर.559 मंगल सिंह धाकड़ ,आर.चालक 575 दिनेश किराडे  की भूमिका सराहनीय रही ।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget