फुनगा पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे 03 वारंटियों को किया गिरफ्तार
अनूपपुर/फुनगा :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में बुधवार की रात्रि पुलिस चौकी फुनगा पुलिस द्वारा लम्बे समय से *फरार 03 गिरफ्तारी वारण्टी* को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक , सहा.उपनिरीक्षक कोमल अरजरिया, प्र.आर. सूर्यभान सिंह , आर. वीर सिंह पाल, आर मोतीराम सोलंकी के द्वारा काफ़ी समय से से फरार चल रहे माननीय न्यायालय बुढ़ार व कोतमा से जारी गिरफ्तारी वारंट 1. मुन्ना पाव पिता जंगलू पाव ४५ वर्ष निवासी ठूठी को धारा ३४(१) आबकारी अधिनियम 2. रामपदार्थ पटेल पिता रामसोहरत पटेल ४० वर्ष निवासी छिलपा को 294, 323 ,506 भा.द.वि. के वारंट में गिरफ्तार किया गया है ।
3. त्रिवेणीप्रसाद जोगी कौशल प्रसाद जोगी ५० वर्ष निवासी दैखल को धारा 138 पराक्रम्य अधि. में गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय कोतमा एवं बुढ़ार पेश किया गया है ।
कॉम्बिंग गस्त के दौरान चौकी फुनगा के निगरानी एवं गुंडा को भी गश्त के दौरान चेक किया गया।