बिजुरी पुलिस ने 01 आरोपी के विरुद्ध नार्कोटिक्स एक्ट के तहत मामला किया पंजीबद्ध
अनूपपुर/बिजुरी :- पुलिस अधीक्षक अनुपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के विरूद्ध आपरेशन प्रहार के अंतर्गत अवैध नशे पर नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 18 नवम्बर को थाना बिजुरी द्वारा रेड कार्यवाही कर 310ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 3100रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 282/24 धारा 8/20 बी एन.डी.पी. एस. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी सूख़सेन केवट पिता ददनराम केवटनिवासी भाटादांड बिजुरीकोगिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना क्षेत्र में अपराध विवेचना में रवाना पुलिस टीम को देखकर आरोपी सूख़सेन अचानक अपना रास्ता बदलकर खेत तरफ़ जाने लगा जिससे संदेह उत्पन्न हुआ इसलिए पुलिस टीम द्वारा उसे चेक किया गया जिसके पास से अवैध मादक प्रदार्थ गाँजा बरामद हुआ जिसे मौक़े पर जप्त कर आरोपी सुखशेन के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सोने सिंह, आरक्षक नरेंद्र जाट, प्रभाकर त्रिपाठी, लक्ष्मण दाँगी और महिला आरक्षक संगम तोमर की भूमिका रही है ।