मेरे पट्टे की जमीन से अपना पाइप हटवाए मोजर बेयर - गणेश राठौर
अनूपपुर/जैतहरी :- ग्राम पंचायत क्योटार निवासी किसान गणेश प्रसाद राठौर ने दिनांक 21/10/2024 को लिखित आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी जिला अनूपपुर को देते हुए मांग की है कि पटवारी हल्का महुदा स्थिति आराजी खसरा नम्बर 460/1 रकवा 68 डिस्मिल भूमि जो कि किसान का कब्जा एवं पट्टा की भूमि हैं जिसपर मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी प्रबंधन इस आश्वासन के साथ कि पाइप से सिंचाई हेतु एक प्वाइंट लगवाकर कृषक का शेष भूमि पर व्यवस्था किया जाएगा, साथ ही तीनों भाइयों को पावर प्लांट में नौकरी दी जाएगी 8-9 साल गुजर जाने के बाद किया गया वायदा को पूरा नहीं कर रहा। इसलिए किसान की जमीन से पाइप हटवाए जाने की कार्रवाई किया जाकर न्याय दिलाया जाय ।
एक चर्चा के जवाब में किसान ने बताया कि मेरे ही जमीन से बैराज जाने के लिए प्रबंधन बिना कोई प्रतिकर दिये आना-जाना करता है और मेरे ही तरह मेरे क्षेत्र के किसान एवं मजदूरों के साथ लूट ,शोषण एवं अन्याय करता है । इसलिए प्रबंधन अपना पाइप हटवाकर, बैराज जाने के लिए पृथक से अपना रास्ता का इंतजाम कर ले ।