जनपद सदस्य की दादागिरी, रेत से भरा ट्रैक्टर वनविभाग की टीम से जबरन छुडाया मामला पहुचा थाने publicpravakta.com


जनपद सदस्य की दादागिरी, रेत से भरा ट्रैक्टर वनविभाग की टीम से जबरन छुडाया मामला पहुचा थाने


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :-  जिले के राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र अंतर्गत बम्हनी बीट में गुरुवार की रात वनविभाग की टीम द्वारा रेत के अवैध परिवहन कर रहा एक ट्रैक्टर को पकड़ कर वनचौकी बम्हनी ले जाकर खड़ा किया इस बीच जनपद सदस्य नेम सिंह द्वारा 8-10 लोगों को लेकर वनचौकी पहुंचकर वन कर्मचारियों से अभद्रता कर जबरदस्ती कर ट्रैक्टर लेकर भाग गए घटना की सूचना पर वनविभाग के अधिकारियों के निर्देशानुसार वनरक्षक द्वारा शुक्रवार को राजेंद्रग्राम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

घटना के संबंध में बताया गया कि 17 अक्टूबर की रात बीटगार्ड बम्हनी भूपेंद्र मांझी को एक ट्रैक्टर के पीडब्लूडी मार्ग बम्हनी के समीप अवैध रूप से वन क्षेत्र से उत्खनन कर ले जाने की सूचना पर ट्रैक्टर मय ट्रॉली सहित जप्त कर वनचौकी बम्हनी ले जाकर खड़ा करते हुए जप्ती की जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्रग्राम को दी गई जिस पर वनविभाग की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही थी इसी बीच जनपद सदस्य नेम सिंह अपने साथ 8-10 लोगों को लेकर अचानक देर रात वनचौकी बम्हनी पहुंचकर वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर दबंगई दिखाते हुए जबरदस्ती ट्रैक्टर,टाली लेकर भाग गए जिसे रोकने का वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रयास किया गया घटना की जानकारी वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दिए जाने पर अधिकारियों के निर्देशानुसार शुक्रवार को वनरक्षक एवं बीटप्रभारी बम्हनी भूपेंद्र मांझी द्वारा राजेंद्रग्राम थाना में घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर शीघ्र ही वनविभाग एवं पुलिस मिलकर कार्यवाही करेगी।

 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget