कोतवाली पुलिस ने छात्रावास से लापता हुई 24 वर्षीय नवयुवती को रायपुर (छ.ग.) से किया दस्तयाब
अनूपपुर :- दिनांक 08.09.2024 को थाना अमरकंटक अंतर्गत निवासी ग्रामीण ने थाना कोतवाली अनूपपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 24 वर्षीय पुत्री अनूपपुर के एक हास्टल में रहकर सिलाई संबंधित कोर्स कर रही थी जो अचानक बच्ची के हास्टल से कही चले जाने एवं मोबाईल बंद रहने पर मालूम चला कि वह बिना बताये हास्टल से कही चली गई है उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में गुम इंसान क्र. 124/24 पंजीबद्ध किया जाकर जांच तलाश की गई।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में थाना कोतवाली अनूपपुर से सहायक उपनिरीक्षक हरूननिशा एवं सहायक उपनिरीक्षक संतोष पाण्डेय के द्वारा उक्त नवयुवती को रायपुर छ.ग. के थाना पुरला अंतर्गत सरोरा बजार से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई है एवं नवयुवती को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया है।