कोतमा पुलिस ने निगरानी बदमाश इस्तियाक ऊर्फ कतन्नी को भेजा जेल publicpravakta.com

 


कोतमा पुलिस ने निगरानी बदमाश इस्तियाक ऊर्फ कतन्नी को भेजा  जेल

अनूपपुर/कोतमा  :- थाना कोतमा के निगरानी बदमाश इस्तियाक ऊर्फ कतन्नी पिता मोहम्मद मुस्ताक उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं 15 थाना कोतमा के निगरानी बदमाश है जो वर्ष 2016 से अब तक इसके खिलाफ अपराध और प्रतिबंधात्मक  कार्यवाही 20-22 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं हाल ही में इस्तगासा क्रमांक 13/24 धारा 110 जा फौ कायम कर अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय कोतमा के समक्ष इस्तगासा प्रस्तुत कर बाउंड ओवर कराया गया था, आज दिनांक 11/9/24 को अपने मोहल्ले में गाली गुप्तार कर लोगो को डरा धमका रहा था मौके से जा कर समझाइस देने पर भी मानने को तैयार नहीं हुआ और मारने पीटने को अमादा होने लगा जिसे मौके से धारा 170 बी एन एस एस के तहत गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 52/24 धारा 170/126,135(3) बी एन एस एस कायम किया जा कर कार्यपालिक दंडाधिकारी महोदय कोतमा के न्यायालय में पेश किया गया जहा से जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया 

बदमाश के खिलाफ समय समय प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बआउंडओवर कराया गया अनावेदक के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 13/24 धारा 110 जा फौ कायम कर माननीय कार्यपालिक दंडाधिकारी महोदय कोतमा में पेश किया जा कर दांडिक प्रकरण क्रमांक 05/24 दिनांक 1/4/24 को धारा 117 जा फो के तहत अंतिम बॉउण्ड ओवर 6 माह की अवधि के लिए निष्पादित कराया जा चुका है, उक्त आदेश का लगातार उल्लंघन कर आये दिन लड़ाई झगड़ा, गुण्डा गर्दी करने आदत में कोई सुधार नहीं हुआ और आये दिन क्षेत्र के लोगों के साथ गली गलौज मार पीट गुंडा गर्दी करना इसकी आदत में है अतः अनावेदक के विरुद्ध निष्पादित बंद पत्र के शर्त के अनुसार 6 माह के अवधि के लिए कारागार में निरुद्ध किए जाने हेतु इस्तगासा क्रमांक 04/24 धारा 141 बी एन एस एस कायम किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाता है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget