अर्बन बैंक चुनाव में मेन्स यूनियन का सफाया, मजदूर कांग्रेस का कब्जा
अनूपपुर :- को- ऑपरेटिव अर्बन बैंक डायरेक्टर चुनाव में 18 में से 16 डारेक्टर एनएफआईआर यानी मजदूर कांग्रेस की गठबंधन परिवर्तन पैनल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर मेन्स यूनियन यानी लाल झंडे की 34 साल से कब्जे को खत्म कर दिया , 28 सितंबर को हावड़ा में मतगणना में आएं परिणाम ने सभी को चौंकाते हुए मेन्स यूनियन लाल झंडे अर्बन बैंक बेदखल कर दिया परिणाम देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया ,परिवर्तन पैनल में एन एफ आई आर मजदूर कांग्रेस के तीनों के संगठन एसईआरएमसी, एसईसीआरएमसी , ईस्टकोष्ट श्रमिक कांग्रेस, एलआरसा , एसटी-एससी ऐसोसिएशन, मेन्स यूनियन लारेंस , आरकेटीयू व अन्य का संयुक्त परिवर्तन पैनल ने एकता ने लाल झंडे की सरकार को अर्बन बैंक डायरेक्टर चुनाव में उखाड़ दिया
रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने बताया महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण, मंडल समन्वयक बिलासपुर बी कृष्ण कुमार, रायपुर मंडल समन्वयक डी विजय कुमार, नागपुर मंडल समन्वयक इंदल दमाहे के नेतृत्व में मजदूर कांग्रेस के गठबंधन परिवर्तन पैनल से बिलासपुर से हिम्मत सिंह भदोरिया, आर के यादव , शहडोल रजनीश कुमार , भिलाई से भीमराव बोदलकर ने डायरेक्ट का चुनाव जीता , अर्बन बैंक डायरेक्टर चुनाव में मजदूर कांग्रेस के गठबंधन के जीत से दिसंबर माह के यूनियन के गुप्त मतदान चुनाव में बड़ी मजबूती प्रदान कर दी