राजेन्द्रग्राम पुलिस ने आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश
अनूपपुर/ राजेन्द्रग्राम :- छः माह से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जिल जेल भेजा गया, माननीय न्यायालय राजेन्द्रग्राम के प्रकरण क्रं. 225/18 धारा 25बी आर्म्स एक्ट अप. क्रं. 57/18 में छः माह से फरार आरोपी बबलू बसोर पिता बंशधारी बसोर उम्र 36 वर्ष निवासी लालपुर थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ.ग।) की स्थायी वारंट जारी किया गया था जो छः माह से फरार था जिसे आज दिनांक 05.09.24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेआर. पर भेजा गया।