यातायात, कोतवाली पुलिस और नगर पालिका की सयुक्त कार्यवाही में रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित दुकानों के हटाए गए अतिक्रमण publicpravakta.com


यातायात, कोतवाली पुलिस और नगर पालिका की सयुक्त कार्यवाही में रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित दुकानों के हटाए गए अतिक्रमण


अनूपपुर :- जिला मुख्यालय के स्टेशन चौक से थाना चौराहे के दोनो ओर स्थित दुकान संचालकों द्वारा दुकान का सामान रोड पर फैलाकर यातायात बाधित किया जा रहा था। जिससे रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले आम नागरिकों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा था।  आज संयुक्त कार्रवाई द्वारा रोड पर फैले सामान को हटवाया गया। साथ ही पांच दुकान संचालकों  के विरुद्ध इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश होने हेतु बताया गया।

सभी दुकान संचालकों को समझाइश दी गई की दुकान का सामान दुकान तक सीमित रखें उसे फुटपाथ पर फैलाकर यातायात अवरुद्ध न करें,आगे इस प्रकार की स्थिति मिलने पर सामान जप्त करने  की कार्रवाई की जाएगी।

कार्यवाही में थाना यातायात से निरीक्षक ज्योति दुबे, प्रधान आरक्षक जितेंद्र नरवरिया आरक्षक महेश गुर्जर एवं दिलीप सिंह, थाना कोतवाली से सहायक उप निरीक्षक संतोष वर्मा ,आरक्षक प्रवीण भगत, आरक्षक कमलेश,नगरपालिका से आर. आई. गौरव सिंह बघेल द्वारा कार्यवाही की गई।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget