रामनगर पुलिस ने लापता नाबालिग लडकी को बिलासपुर से आरोपी के कब्जे से करवाया मुक्त, आरोपी को भी किया गिरफ्तार
अनूपपुर/राजनगर :- दिनांक 21.03.2024 को फरियादी थाना आकर रिपोर्ट लेख कराया था कि उक्त दिनांक को सुबह करीबन 11.00 बजे जब वह अपने घर आया तो उसकी नाबालिग लड़की मोबाइल में किसी से बात कर रही थी जिसे यह डांट दिया उसके बाद यह खाना खाने चला गया, खाना खाने के बाद करीबन 10-15 मिनट के बाद लडकी को देखने लगा तो लडकी घर मे नही थी आस पास पता तलाश किया जो लडकी का कोई पता नही चला कि रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध धारा 363 ता.हि. का कायम कर विवेचना किया गया। थाना रामनगर द्वारा अपहृता की तलाश उसके घर के आस पास के रहने वाले लोग तथा वैज्ञानिक पद्धति से लगातार पता तलाश के दौरान दिनांक 03.09.2024 को बिलासपुर से आरोपी के क़ब्ज़े से पीड़िता को दस्तयाब कर आरोपी लक्की केवट पिता शिवदास केवट उम्र 25 वर्ष निवासी- मौहारपारा ,मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी (छग) को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में उपनिरी० एस०एल० मरावी, प्रआर० 72 श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर० 84 सनत द्विवेदी, आर0 529 अनुराग सिहं, आर० 389 मनोज उपाध्याय, महिला आर० 317 संगम तोमर, महिला आर0 357 पूजा राजपूत एवं सायबर सेल अनूपपुर का सराहनीय योगदान रहा।