रामनगर पुलिस द्वारा अवैध एल्युमीनियम दरवाजा फ़्रेम , खिड़की फ़्रेम (स्क्रैप) व कटर मशीन को किया गया जप्त
अनूपपुर/रामनगर :- दिनांक 01.09.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की बाबूलाईन राजनगर स्थित कवाटर नं0 07 में अवैध रूप से एल्युमीनियम धातु के दरवाजे, खिड़की के फ्रेम रखे है जो कटर मशीन के माध्यम से कटिंग कर अवैध रूप से बाहर बेचे जाते है । सूचना पर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही की गई जहां अमित सेन गुप्ता पिता सरल सेन गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी बाबूलाईन राजनगर का कमरे में मिला, स्वयं का कमरा बताया जिसके निशादेही पर क्वाटर की विधिवत तलाशी ली गई ,तलाशी दौरान एत्युमीनियम धातु के दरवाजे, खिड़की के फ्रेम (स्क्रैप) वजन करीबन 40-45 किलो, एक छोटी कटर मशीन (सेमरोक कम्पनी )तथा एक इलेक्ट्रिक कनेक्शन बोर्ड मिला ।उक्त समान रखने के संबंध में अमित सेन द्वारा कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया जिससे एल्युमीनियम धातु का दरवाजे, खिड़की के फ्रेम करीबन 40-45 किलो,कटर मशीन तथा इलेक्ट्रिक कनेक्शन बोर्ड कीमती करीबन 10,600 /-रूपये चोरी की सम्पत्ति होने का पूर्ण संदेह होने से धारा 106 बीएनएसएस के तहत अमित सेन गुप्ता पिता सरल सेन गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी बाबूलाईन राजनगर के कब्जे से जप्त कर कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में उपनिरी० एस०एल० मरावी, प्रआर० 31 निरंजन खलखो, प्रआर0 84 सनत द्विवेदी, प्रआर० 72 श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर० 89 अमित पटेल, प्रआर० 11 हरीश डेहरिया, प्रआर० 44 योगेन्द्र मिश्रा, आर0 309 राहुल प्रजापति, आर० 389 मनोज उपाध्याय, आर0 547 अनुराग भार्गव, आर0 475 मदनलाल पाटिल, आर0 529 अनुराग सिहं, महिला आर0 317 संगम तोमर चालक आर0 262 रिन्कू गोले का सराहनीय योगदान रहा।