कलेक्टर ने पंचायत उप निर्वाचन हेतु ज.पं. अनूपपुर क्षेत्र के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट किया नियुक्त
अनूपपुर :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षल पंचोली ने त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु जनपद पंचायत अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराए जाने एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कर्तव्यों के पालन हेतु नायब तहसीलदार कोतमा श्री संजय जाट को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। कलेक्टर ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं कि मतदान केन्द्र क्रमांक 113 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 01 सोहीबेलहा, मतदान केन्द्र क्रमांक 114 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 02 सोहीबेलहा, मतदान केन्द्र क्रमांक 115 प्राथमिक शाला भवन डडईबहरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 116 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्र. 01 पयारी नं.-2, मतदान केन्द्र क्रमांक 117 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्र. 02 पयारी नंबर-2, मतदान केन्द्र क्रमांक 118 पंचायत भवन पयारी नं. 02, मतदान केन्द्र क्रमांक 119 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्र. 01 निमहा, मतदान केन्द्र क्रमांक 120 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्र. 02 निमहा एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 121 प्राथमिक शाला भवन मझौली का भ्रमण करते हुए पहुंच मार्गों, मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं, प्री-पोल व्यवस्था संबंधी दायित्वों का निर्वहन, मतदान दलों के प्रशिक्षण एवं मतदान दिवस के पूर्व तथा मतदान दिवस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।