कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आमाडांड खुली खदान का किया निरीक्षण
अनूपपुर :- कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने आज अनूपपुर जिले के आमाडांड़ खुली खदान का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने खदान में किए जाने वाले कोयला उत्खनन, आधुनिक मशीनों के माध्यम से सतह स्तरीय माइनिंग की प्रक्रिया, डम्फरों और माल गाड़ी के माध्यम से कोयले का परिवहन सहित कोयले का भण्डारण, साइलो और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने खदान के व्यू पॉइंट से माइन्स की गतिविधियों को देखने के अलावा एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की, जनरल मैनेजर श्री एच.एस. मदान, सब एरिया मैनेजर श्री विपिन कुमार, उप महाप्रबंधक श्री डी.के. रघुवंशी, सेफ्टी ऑफिसर श्री विनम्र जैन, स्टाफ ऑफिसर श्री पी.के. द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कोयला खदानों में हैवी ब्लास्टिंग पर नियंत्रण रखने और अति आवश्यक होने पर सीमित ब्लास्टिंग के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने परियोजना के विस्तार, पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए जा रहे उपाय, पौधरोपण, सीएसआर गतिविधियों, भू-अर्जन, राजस्व प्रकरण, पुनर्वास एवं रोजगार प्रकरणों से सम्बंधित समस्याओं एवं समाधान पर चर्चा किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के मापदण्डों, माईन्स के संचालन के लिए उपयोग की जा रही टेक्नालाजी तथा अन्य कार्यों के संबंध में अधिकारियों से विचार-विमर्श करते हुए जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कोयले की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने माइंस में कार्य कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जानकारी भी प्राप्त की।