कोतमा पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर आधा दर्जन फरार वारंटी दबोचे publicpravakta.com


कोतमा पुलिस ने
 सर्च ऑपरेशन चलाकर आधा दर्जन फरार वारंटी दबोचे


हिस्ट्री शीटर, निगरानी एवं गुंडा बदमाशो , एवं जिला बदर के घर में दबिश 


अनूपपुर/कोतमा :-  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कांबिंग गस्त कर वारंटियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन एवं गुंडा, बदमाशो, जिला बदर बदमाशों की गतिविधियों की जानकारी लेने के निर्देशन पर कोतमा पुलिस टीम के द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा वारंटियों को दबोचने में सफलता मिली  है। पूरी रात स्थायी, गिरफ्तारी वारंटी के खिलाफ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सर्च करते हुए जयंत चौधरी 27 वर्ष पिता ढोला चौधरी निवासी बुढनपुर,राजेश कुमार महरा पिता हेतराम निवासी सिमरिया, महेश पिता मणिलाल निवासी पिपरिया जिला अनूपपुर, नारायण साहू उर्फ़ रामनारायण साहू पिता बाबूलाल साहू निवासी बिशुन टोला, परमेश्वर प्रजापति उर्फ पप्पू निवासी सारंगढ़ एवं पूरन लाल यादव 42 वर्ष पिता मोतीलाल यादव निवासी पचखुरा को पकड़ा गया। सभी आरोपियों पर करवाई कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा टी आई सुंद्रेश सिंह, एस आई अकबर खान, प्रधान आरक्षक मनोज नामदेव, दिनेश राठौर,विवेक त्रिपाठी,अजय शर्मा, आर.राकेश सिंह,चक्रधर तिवारी,शुभम तिवारी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget