कर्मचारी कल्याण संघ की नवोदय वि.समिति आयुक्त,शिक्षा मंत्रालय के मध्य वार्षिक बैठक संपन्न publicpravakta.com


कर्मचारी कल्याण संघ की नवोदय वि.समिति आयुक्त,शिक्षा मंत्रालय के मध्य वार्षिक बैठक संपन्न


   श्रवण उपाध्याय

 

 अमरकंटक :- नवोदय विद्यालय कर्मचारी कल्याण संघ की वार्षिक बैठक सोमवार 9 सितंबर 2024 को आयोजित कर नोएडा में संपन्न किया गया । जिसमें संघठन के प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लेकर बैठक में सर्व प्रथम नवोदय विद्यालय समिति के आयुक्त विनायक गर्ग जी का सम्मान पत्र देकर उनका आत्मीय सम्मान किया गया । राष्ट्रीय उप महासचिव अविनाश प्रताप राय ने बताया की बैठक के दौरान कर्मचारी कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि नवोदय विद्यालय समिति को कई वर्षों के बाद ऐसे आयुक्त महोदय से भेंट कर बैठक हुई हैं जो सदैव विद्यार्थियों और कर्मचारियों के हितों का बखूबी ध्यान रखते रहे है । 

 बैठक में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिंह द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर नवोदय विद्यालय समिति के वरिष्ठ अधिकारिओं के समक्ष कई खास मुद्दो को लेकर बात रखी गई थी , जिस पर आयुक्त महोदय ने शैक्षणिक हेतु वार्डेन , रविवार लाइब्रेरी बन्द व साप्ताहिकी अवकाश में पूर्व की भांति अथवा आवश्यकतानुसार और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों हेतु 10% , इलेक्ट्रिशियन हेतु हेल्पर , मेस को दो शिफ्ट में , ऑफिस हेतु एक और वरिष्ठ लिपिक  इत्यादि समस्यायों और मांगों को लेकर पूरा करवाने का आश्वासन दिया । इस दौरान नवोदय विद्यालय समिति के सयुंक्त आयुक्त समीर पांडे जी , विक्रम जोशी जी , उपायुक्त राघवेंद्र कुमार , कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय उप महासचिव अविनाश प्रताप राय , वेलफेयर सचिव अरिजीत दास व मालिराम शर्मा बैठक में मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget