पंचायत उप निर्वाचन के मतगणना हेतु कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ आयोजित
अनूपपुर :- पंचायत उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 11 सितम्बर को ईव्हीएम से जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर के वार्ड क्र. 14 के सदस्य पद तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बोदा के सरपंच पद का मतदान सम्पन्न हुआ है। जिसकी मतगणना 15 सितम्बर को संबंधित जनपद पंचायत मुख्यालय में की जाएगी। जिस हेतु आज कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में मतगणना दल में लगाए जाने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्री अजय जैन द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि मतगणना पूरे पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ कराएं। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को मतगणना की बारीकियों एवं विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में भी जानकारी दी गई।