युवती एवं वृद्ध को साँप ने काटा, जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज publicpravakta.com


युवती एवं वृद्ध को साँप ने काटा, जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :- जिला चिकित्सालय अनूपपुर में गुरुवार एवं शुक्रवार को कोबरा एवं करैत जैसे अत्यन्त जहरीले सर्पो के काटने से पीड़ित दो मरीजों को परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय ला कर उपचार हेतु भर्ती कराया गया वहीं जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरियों ने एक दिन में चार अलग-अलग स्थानो से चार नग अत्यंत जहरीले कोबरा नाग सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया इस दौरान छात्रावास में रह रही छात्राओ को सर्पो से बचाव एवं अन्य तरह की सावधानियां की जानकारी दी गई।

गुरुवार की साम अमलाई/पयारी गांव के निवासी 55 वर्षीय सोहन सिंह पिता काजू सिंह जो खेत में काम करने बाद पैदल घर आ रहे थे तभी रास्ते में डंडाकरायल यानी करैत सर्प ने पैर के पंजे के पास काट दिया वहीं शुक्रवार की दोपहर पिपरिया गांव के सिकटहाटोला निवासी दादूराम कोल की 27 वर्षीय पुत्री किरण कोल जो घर के पीछे मैदान में बकरियां चरा रही थी तभी अचानक घास/चारा में छिप कर बैठे अत्यंत जहरीले कोबरा नाग सर्प ने पैर में दबने पर काट लिया दोनों मरीजों को परिजनों द्वारा गंभीर हालात में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती किया जहां चिकित्सकों के निरंतर प्रयास एवं उपचार से सांपों से पीड़ित दोनों मरीज स्वस्थ होकर उपचार लाभ ले रहे हैं 


 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget