रामनगर पुलिस ने नाबालिग बच्चियों के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार publicpravakta.com


रामनगर पुलिस ने नाबालिग बच्चियों के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार 


अनूपपुर/रामनगर :- दिनांक 04.09.2024 को फरियादिया थाना आकर रिपोर्ट लेख कराई थी कि शासकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला मलगा की शिक्षिका के भोपाल प्रशिक्षण के दौरान उनके स्थान में शासकीय प्राथमिक स्कूल सेतिनचुआ के शिक्षक शिवविशाल नामदेव दिनांक 20.08.2024 से 23.08.2024 तक पढ़ाने आये थे। दिनांक 20.08.2024 को पहले ही दिन शिवविशाल नामदेव ने प्रार्थिया की बालिका एवं स्कूल में पढ़ने वाली अन्य बच्चियों के साथ बुरी नियत से छेडछाड करने एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी जाने कि रिपोर्ट लेख कराई जिसकी रिपोर्ट पर थाना रामनगर में आरोपी शिक्षक के विरुद्ध अपराध धारा पाक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति -जान जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध कायम कर विवेचना किया गया।


प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये  वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो द्वारा आरोपी शिक्षक की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये जाने पर थाना रामनगर पुलिस द्वारा महज चंद घण्टो में प्रकरण के आरोपी शिक्षक शिवविशाल नामदेव पिता स्व० भैयालाल नामदेव ,उम्र 60 वर्ष ,निवासी - ग्राम चुकान ,थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर (म०प्र०) को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया l


उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में सउनि उमेश तिवारी, सउनि० धर्मेन्द्र महोबिया, सउनि० व्ही०पी० सिहं, सउनि० विनोद नाहर, प्रआर० 84 सनत द्विवेदी, प्रआर० 11 हरीश डेहरिया, प्रआर० 89 अमित पटेल, प्रआर० 72 श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर० 44 योगेन्द्र मिश्रा, आर0 389 मनोज उपाध्याय, आर० 529 अनुराग सिहं, आर० 309 राहुल प्रजापति, महिला आर० 357 पूजा राजपूत, महिला आर० 317 संगम तोमर, चालक आर० 262 रिन्कू गोले एवं थाना कोतमा के उपनिरी० फूलवती अहिरवार व थाना भालूमाडा की सउनि० किरण मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget