चचाई पुलिस ने खमरौध घाट से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे दो ट्रेक्टर पर की कार्यवाही publicpravakta.com


चचाई पुलिस ने खमरौध घाट से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे दो ट्रेक्टर पर की कार्यवाही 


अनूपपुर/ चचाई :- मुखबिर से सूचना मिली की खमरौद घाट सोन नदी ग्राम बकही से दो ट्रेक्टर ट्राली में रेत भरकर विक्री के लिये परिवहन कर ले जा रहे है मुखबिर सुचना विश्वसनीय होने से ग्राम बकही मे मौके पर सूचना की तस्दीक किया जो ट्रेक्टर वाहन क्र. एमपी 18 एबी 2297 डीआई 35 सोनालिका नीले कलर का मय ट्राली 03 घनमीटर रेत होना व ट्रेक्टर क्र. एमपी 18 एबी 2006 डीआई 35 सोनालिका नीले कलर की सलंग्न ट्राली 03 घनमीटर रेत होना बस स्टैण्ड बकही मे दस्तयाब हुये जो पूछताछ पर खमरौद घाट सोन नदी बकही से बिना टीपी कागजात के होना पाये जाने पर अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर विक्री करना ले जाते पाये जाने पर मौके की कार्यवाही कर दोनो वाहन ट्रेक्टर मय ट्राली रेत भरा हुआ हमराह स्टाफ के वापस थाना लाकर सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया वाहन ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 2297 डीआई 35 सोनालिका नीले कलर का मय ट्राली 03 घनमीटर रेत के चालक संदीप महरा पिता हरीलाल महरा उम्र 27 साल निवासी ग्राम बकही थाना चचाई के विरूध्द अपराध क्र. 184 / 24 धारा 303(2), 317(5) बीएनएसएस 4/24 खान एवं खनिज अधिनियम, 3/181,39/192(1),146/196 एमव्ही एक्ट एवं ट्रेक्टर क्र. एमपी 18 एबी 2006 डीआई 35 सोनालिका नीले कलर की सलंग्न ट्राली 03 घनमीटर रेत के मौके से फरार आरोपी चालक के विरूध्द अपराध क्रo 185 / 24 धारा 303 (2), 317 (5) बीएनएसएस, 4 / 24 खान एवं खनिज अधिनियम दिनांक 28/09/24 को दोनो अवैध उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर कायम कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चचाई निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार बरकड़े के नेतृत्व में हमराह स्टाफ,सउनि लालमणि चौधरी, प्र. आर. 174 विनय बैस की भूमिका सराहनीय रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget