रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटे
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- शुक्रवार की सुबह रेलवे स्टेशन अनूपपुर में रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने के कारण एक अज्ञात युवक के दोनों पैर कट गए जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती किया गया है जो बेहोश स्थिति में था ।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह रेलवे स्टेशन अनूपपुर में पैदल रेलवे लाइन पार करते 25 वर्षीय अज्ञात युवक का दोनों पैर घुटने के पास से ट्रेन की चपेट में आने के कारण कट कर अलग हो गए जिसे आर,पी,एफ,पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया अज्ञात युवक बेहोश स्थिति में होने के कारण उसकी किसी भी तरह की पहचान नहीं हो सकी है एवं उसके पास किसी भी तरह की दस्तावेज नहीं मिले हैं जिसका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।