सोडा फैक्ट्री में गैस का रिसाव, 50 से ज्यादा लोग प्रभावित 15 के लगभग मेडिकल कॉलेज में भर्ती, 35 को प्राथमिक ईलाज के बाद दी गई छुट्टी, अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर दी है जिसने सोडा फैक्टरी पहुच कर अपनी जांच प्राम्भ भी कर दी है, वही इंदौर से भी इन्द्रस्टियल डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी की टीम भी जांच के लिए आएगी publicpravakta.com


 सोडा फैक्ट्री में गैस का रिसाव, 50 से ज्यादा लोग प्रभावित 15 के लगभग मेडिकल कॉलेज में भर्ती, 35 को प्राथमिक ईलाज के बाद दी गई छुट्टी, अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर दी है जिसने सोडा फैक्टरी पहुच कर अपनी जांच प्राम्भ भी कर दी है, वही इंदौर से भी  इन्द्रस्टियल डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी की टीम भी जांच के लिए आएगी


सांस लेने में तकलीफ के साथ आंखों में जलन की शिकायत, दो गंभीर शहडोल के लिए रेफर


 अनूपपुर :- जिले के बरगवा में स्थित सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। गैस रिसने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और उल्टी की शिकायत होने लगी। गैस रिसाव होने से कंपनी के कर्मचारी समेत आसपास रहने वाले 50 के करीब ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। पूरे मामले में अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपेगी वही इंदौर से भी एक टीम जांच करने आ रही है 

घटना शनिवार करीब 8 बजे बरगवा क्षेत्र की है। सभी लोगों को पहले सोडा फैक्ट्री में स्थित डिस्पेंसरी ले जाया गया। वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। कंपाउंडर ने लोगों का प्राथमिक इलाज किया। जिनमे दो लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें कंपनी की एंबुलेंस से जिला अस्पताल अनूपपुर भिजवाया गया है।क्लोरीन गैस के रिसाव से 50 से ज्यादा लोग पीड़ित हैं। फैक्ट्री डिस्पेंसरी में एक मात्र एंबुलेंस है। जहा से लोगों को बारी-बारी से फैक्ट्री से शहडोल स्थित फैक्ट्री के बड़े अस्पताल तक पहुंचा गया, इसके चलते एंबुलेंस ड्राइवर से भी बहस और हाथापाई की नौबत आ आई थी । मामले की सूचना प्रशासन को मिलते ही फैक्ट्री में रिसाव को बंद कराया गया, और पुलिस और प्रसाशन के आला अधिकारी मौके पर पहुच चुके थे । 15 लोगों को शहडोल मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है । सभी के सांस लेने में तकलीफ तथा आंखों में जलन में दिक्कत की शिकायत  है।

मौके पर मौजूद संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे ने बताया की सोडा फैक्ट्री अमलाई में गैस रिसाव के कारण कुछ लोग प्रभावित हुए थे जिन्हें मेडिकल कॉलेज कुछ लोगों का इलाज किया जा रहा है। स्थिति सामान्य है कहीं कोई अप्रिय समाचार नहीं है।

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया कि अमलाई सोडा फैक्ट्री में हुए क्लोरीन गैस रिसाव के लिए जिला स्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है जो रविवार को मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ करेगी और घटना की रिपोर्ट सौंपेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget