अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करने वालो पर बिजुरी एवं कोतमा थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,3 ट्रेक्टर किए जब्त, 6 लोगो पर मामला दर्ज
अनूपपुर/कोतमा/बिजुरी :- दिनांक 22.09.2024 की रात्रि में मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम क्योंटार तरफ से कुछ अवैध ट्रेक्टर ट्राली रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे है सूचना पर थाना कोतमा एवं बिजुरी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा रेड कार्यवाही की गई जो तीन ट्रेक्टर अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते हुए ग्राम बहेराबांध के पास पकडे गए । जिनके वाहन चालक मनोज साहु निवासी बहेराबांध ,मेवालाल पाव निवासी केनापारा ,ईश कुमार सिंह गोंड निवासी सिगुडी मौके पर पकड़े गये उक़्त वाहनो के वाहन स्वामी अंबिका प्रजापति निवासी मोहाडा दफाई , सत्यनारायण साहु निवासी बहेराबांध , नाहर सिंह गोंड निवासी सिगुडी हैं। थाना बिजुरी में तीनो ट्रेक्टर वाहन चालको एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध क्रमशः अपराध क्र0 230/24 , 231/24, 232/24 धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस एवं 4/21 खनिज अधिनियम एवं 130/177(3) mv act कायम कर अनुसंधान में लिया गया। एवं कुल मशरुका 149000 रुपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
उक्त सयुक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह,निरी सुन्द्रेश मरावी, उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, सउनि उदय प्रजापति, सउनि कमलेश तिवारी, सउनि प्रदीप अग्निहोत्री ,प्र0आर0 171 सतीष मिश्रा, आरक्षक 504 लक्ष्मण डांगी, आरक्षक 304 रवि सिंह, आर0 349 रामनिवास गुर्जर, आर0 528 प्रभाकर त्रिपाठी, आर0 320 अभिषेक शर्मा एवं थाना कोतमा से प्र.आर संजीव त्रिपाठी, आर. चक्रधर तिवारी, आर राकेश सिंह, चालक आर. दिनेश किराडे एवं अन्य थाना कोतमा के स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही।