कोतमा पुलिस व्दारा रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले ट्रेक्टर चालक व मालिक के विरूद्ध की गई कार्यवाही publicpravakta.com


 कोतमा पुलिस व्दारा रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन  करने वाले ट्रेक्टर चालक व  मालिक के विरूद्ध की गई कार्यवाही


अनूपपुर/कोतमा :-   मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम निगवानी केवई नदीं के पचखूरा ,गुलीडांड़ घाट में कुछ ट्रेक्टर  अवैध रूप से रेत चोरी कर परिवहन कर रहे हैं, सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराही स्टाफ को लेकर ग्राम निगवानी केवई नदीं के पंचखुरा,गुलीडांड़ घाट पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया तो एक बिना नंबर स्वराज ट्रेक्टर जिसकी ट्राली में अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते पाया गया चालक से नाम पता पूछने पर सतीष केवट पिता महेश प्रसाद केवट उम्र 26 साल निवासी सारंगगढ का होना ट्रेक्टर मालिक शनि दुबे निवासी सारंगगढ के कहने परिवहन करना बताया,मौके पर मिला ट्रेक्टर ट्राली में रेत लोड के संबंध में वैध कागजात मांग किया गया जो नहीं होना बताया अवैध चोरी का रेत परिवहन करने पर ट्रेक्टर मय ट्राली में लोड रेता कुल कीमती करीब 505000/ रूपये को जप्त किया गया ट्रेक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक के विरूद्ध अपराध धारा 303(2),317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । मालिक के खिलाफ पूर्व से रेत चोरी के 03 प्रकरण पहले से ही दर्ज है वाहन मालिक आदतन रेत चोरी करता है/

उक्त कार्यवाही में -निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह मरावी , सहायक उपनिरीक्षक विनय सिंह,प्र.आर. 52 दिनेश राठौर, प्र.आर. 108 रामखेलावन यादव आर. 232 अभय त्रिपाठी, आर. 224 चक्रधर तिवारी, आर. 293 धर्मेन्द्र जाटव एवं आर. चालक 575 दिनेश किराड़े की भूमिका सराहनीय रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget