चचाई पुलिस ने अवैध कबाड़ से भरे पिकप को किया जब्त, 2 पर अपराध की पंजीबद्ध, एक आरोपी गिरफ्तार,एक कि तलाश जारी publicpravakta.com

 


चचाई पुलिस ने अवैध कबाड़ से भरे पिकप को किया जब्त, 2 पर अपराध की पंजीबद्ध, एक आरोपी गिरफ्तार,एक कि तलाश जारी


अनूपपुर/चचाई :- दिनांक 21/09/24 को चोरी का लोहा (कबाड़ ) वजनी 02 टन कीमती 52,750/- रूपये का मय पिकप वाहन सहित चचाई पुलिस व्दारा जप्त कर मामला पंजीबद्ध दिनांक 21/09/24 को चचाई पुलिस को दौरान वाहन चेकिंग ग्राम बकही नेशनल हाईवे रोड पर करीब 20.00 बजे एक सफेद पिकप वाहन MP18GA - 4540 बुढ़ार तरफ से आते मिला जिसे रोक कर चेक किया गया वाहन में लोहे का कबाड़ भरा था चालक से नाम पूछा गया जो अपना नाम संजीव कुमार चौधरी उर्फ संजू पिता बाबू लाल उम्र 27 साल निवासी ग्राम केशवाही जिला शहडोल का होना बताया तथा पिकप वाहन में लोड कबाड़ वाहन स्वामी सुमित जैन उर्फ बड्डे कबाड़ी निवासी बुढ़ार के व्दारा अपने बुढ़ार कबाड़ की दुकान से चोरी का लोहा तथा अन्य लोहे के कबाड़ पिकप में लोड कराकर बिक्री करने हेतु ग्राम बटुरा तरफ ले जाने को बोलना बताया जो सुमित जैन के कहने पर पिकप में लोड कबाड़ बटुरा ले जाना बताया ।

वाहन चालक संजीव चौधरी व्दारा वाहन में लोड कबाड़ के व वाहन के कोई दस्तावेज मौके पर न होना बताया उपरोक्त पिकप वाहन में चोरी का लोहे के सामान होने की शंका पर पिकप में लोड चोरी के लोहे के सामान की तौल गुप्ता धर्मकांटा अमलाई में कराया गया जो वाहन में लोड लोहे का सामान 2110 किलो ग्राम होना पाया गंया जिसे आरोपी संजीव कुमार चौधरी के कब्जे से पिकप वाहन में लोड चोरी का लोहा कीमती 52,750/- रूपये एवं पिकप वाहन कीमती चार लाख रूपये कुल 4,52,750/- का जप्त कर आरोपी संजीव कुमार चौधरी उर्फ संजू को गिरफ्तार किया गया एवं सुमित कुमार उर्फ बड्डे जैन के विरूद्ध थाना चचाई में अपराध क्रमांक 181/24 धारा 303(2),317 (5), 61 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी सुमित कुमार उर्फ बड्डे जैन की तलाश जारी है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार बरकरे निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक एम आर प्रजापति, सउनि0 कमलेश सिंह चौहान, सउनि0 आर एस व्दिवेदी, आर0 578 दीपक मंडलोई व्दारा की गयी है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget