अमरकंटक पुलिस ने 2 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार publicpravakta.com


अमरकंटक पुलिस ने 2 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार 

 

अनूपपुर/अमरकंटक :- के नेतृत्व में स्थाई वारंटी तामीली विशेष अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 16/09/2024 को थाना अमरकंटक के 07 वर्ष पुराने प्रकरण क्रमांक 669/17 धारा 294, 323, 506,34 भा.द.वि. के आरोपी सुरेंद्र उर्फ लेखन परस्ते पिता ललन सिंह परस्ते उम्र 28 वर्ष निवासी तरवरटोला थाना करंजिया जिला डिण्डोरी (म.प्र.) को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा उक्त कार्यवाही में थाना अमरकंटक से थाना प्रभारी कलीराम परते, सउनि ईश्वर यादव, प्रधान आरक्षक 74 राम प्रसाद,आरक्षक 323 रघुराज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


दूसरे प्रकरण में  दिनांक 15/09/2024 को थाना अमरकंटक के अपराध क्रमांक 31/16 प्रकरण क्रमांक 132/16 धारा 294, 323, 506,34 भा.द.वि. के आरोपी सतीश कुमार महरा पिता राजबहोर महरा उम्र 19 वर्ष निवासी बहपुर थाना अमरकंटक जिला अनूपपुर को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कलीराम परते, उपनिरीक्षक बी. एल. गोलिया, सउनि ईश्वर यादव प्रधान आरक्षक 67 प्रेमलाल सिंह, आरक्षक 311 कृष्णा सिंह रजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget