स्वच्छता अभियान के तहत खोड़री न.1 मे आईं कचरा गाड़ी - ग्रामीणों में खुशी की लहर
कोतमा :- गांवों को स्वच्छ तथा खुले में शौचमुक्त बनाए रखने और देश के सभी गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत कार्यान्वित कर रही है। न्यूनतम कचरा एवं न्यूनतम जल जमाव, जैसे मुख्य क्षेत्रों में परिणाम के आधार पर की जा रही है इस प्रकार जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 1 के ग्रामीणों को 01 बैट्री चलित हाइड्रोलिक कचरा वाहन मिल गई हैं.जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों का कहना है कि कचरा वाहन मिलने से अब हमें परेशान नहीं होना पड़ेगा इस प्रकार ग्राम में स्वच्छता एवं स्वस्थ जीवन के क्षेत्र में ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक मनोज जायसवाल अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने जब से सहायक सचिव का कार्यभार ग्रहण किए हैं तब से सेवा भाव से ग्रामीणों का सेवा कर रहे हैं जब उनसे स्वच्छता के क्षेत्र में बात की गई उन्होंने बताया कि अच्छी व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना न केवल हमें स्वस्थ रखता है बल्कि हमारे समग्र कल्याण के लिए भी आवश्यक है, जिससे हमारा आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान बढ़ता है गांवों को स्वच्छ तथा खुले में शौचमुक्त बनाए रखने के लिए सभी ग्रामीणों का कर्तव्य है उन्होंने कहा कि हम जिस तरह अपने शरीर को साफ रखते हैं, शारीरिक व्यायाम करते हैं और हमारे शरीर को स्वस्थ बनाये रखने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। केवल साफ रहकर ही इन बीमारियों को रोका जा सकता है उन्होंने ग्राम वासियों से आग्रह भी किया है कि ग्राम पंचायत मैं चल रही कचरा गाड़ी का सहयोग प्रदान करें एवं आसपास गिला एवं सूखा कचरा को कचरा गाड़ी में डलवाये जिससे हमारा ग्राम मोहल्ला एवं वार्ड स्वच्छ एवं स्वस्थ रहे