कोतमा पुलिस ने 03 मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल भी जप्त publicpravakta.com


कोतमा पुलिस ने 03 मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल भी जप्त 


अनूपपुर/कोतमा :- दिनांक 26/09/2024 को मुखबिर से  सूचना प्राप्त हुई कि  तीन व्यक्ति एक चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए अनूपपुर तरफ जा रहे हैं सूचना पर सिंह ढाबा तिराहा के पास कोतमा में घेराबंदी कर संदेहियों को एक बिना नंबर एचएफ डीलक्स काले रंग की मोटरसाइकिल को रेड कार्यवाही किया उसमे बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. मस्तराम उर्फ राजकुमार यादव पिता रामदयाल यादव उम्र 28 वर्ष निवासी कतकोना  थाना बुढार, 02. निखिल पांडे पिता प्रकाश पांडे 18 वर्ष निवासी कतकोना थाना बुढार जिला शहडोल एवं 03. कृष्ण कुमार मिश्रा पिता स्वर्गीय अशोक कुमार मिश्रा निवासी पसान थाना भालूमाड़ा का होना बताएं, उक्त वाहन के संबंध में सूझबूझ और हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो बताएं कि चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए ले जाना  बताने पर बिना नंबर की एचएफ डीलक्स काले रंग की मोटरसाइकिल कीमत ₹60000 जप्त कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध इस तरह से क्रमांक 07/24 धारा 35 (1) बीएनएसएस 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुन्द्रेश  सिंह, प्रधान आरक्षक 108 रामखेलावन यादव, प्रधान आरक्षक 52 दिनेश राठौर, आरक्षक 224 चक्रधर,आर.485 शुभम तिवारी,आरक्षक चालक दिनेश किराडे एवं साइबर सेल आरक्षक पंकज मिश्रा का विशेष योगदान रहा है /

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget